14 साल के वैभव की परिपक्व बल्लेबाज़ी से भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, ग्रुप-B में कायम रखा दबदबा
14 साल के वैभव की परिपक्व बल्लेबाज़ी से भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, ग्रुप-B में कायम रखा दबदबा
ख़बर ख़ास, खेल :
आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की शानदार शुरुआत जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी रहे, जिनकी मैच जिताऊ पारी की कप्तान आयुष म्हात्रे ने जमकर सराहना की।
भारत के अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने दबाव भरे हालात में जिस तरह से परिपक्वता दिखाई, वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने बताया कि विकेट थोड़ा चिपचिपा था और गेंद धीमी आ रही थी, ऐसे में टीम को एक बल्लेबाज़ के टिककर खेलने की ज़रूरत थी, जिसे वैभव ने बखूबी निभाया। वैभव ने 67 गेंदों में 72 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 238 रन बनाए। इस दौरान अभिज्ञान कुंडू ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 112 गेंदों पर 80 रन बनाए और पारी को संभाले रखा। कुंडू और वैभव सूर्यवंशी के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी की नींव मजबूत की। इसके अलावा, कनीष्क चौहान ने तेज़ 28 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।
बारिश के कारण बांग्लादेश की पारी को डीएलएस नियम के तहत 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 28.3 ओवर में 146 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत ने 18 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद आयुष म्हात्रे ने कहा कि टीम इस जीत से खुश है लेकिन ज्यादा आगे की नहीं सोच रही है। उन्होंने बताया कि टीम का फोकस सिर्फ अपना खेल खेलने पर है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में अमेरिका को डीएलएस के जरिए छह विकेट से हराया था।
लगातार दो जीत के साथ भारत ग्रुप-B में शीर्ष पर बना हुआ है। अब टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप मैच 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद सुपर सिक्स चरण की शुरुआत होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0