राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से शुरू किये गए:युद्ध नशों विरुद्ध’ को लगातार 26वें दिन भी जारी रखते हुये पंजाब पुलिस ने आज 483 स्थानों पर छापेमारी की जिसके चलते राज्य भर में 55 ऐफआईआरज़ दर्ज करके 77 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है।