ऑपरेशन के विवरण देते हुए विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 107 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों की सहभागिता से बनी 220 से अधिक टीमों ने राज्यभर में 499 स्थानों पर छापेमारी की। इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 81 एफआईआर दर्ज की गईं तथा 557 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।