आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंध और आप पंजाब के महासचिव डॉ सनी आहलूवालिया की मौजूदगी में सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर आप नेता रिंका प्रधान, वरुण मेहता और अजिंदरपाल कौर भी मौजूद थे।