"युद्ध नशों विरुद्ध" के 102वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 113 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन और 15040 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही केवल 102 दिनों के भीतर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 16,982 हो गई है।