पंजाब पुलिस ने 100 दिनों के दौरान नशा तस्करों की 78.52 करोड़ रुपए की जायदादें की फ्री़ज, 13.03 करोड़ रुपए की ड्रग मनी की बरामद 100 दिनों में 16 हज़ार से अधिक नशा तस्कर गिरफ़्तार; 627 किलोग्राम हेरोइन, 252 किलोग्राम अफ़ीम और 26.51 लाख नशीली गोलियाँ ज़ब्त मुहिम के 100वें दिन 4.1 किलोग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 127 नशा तस्कर काबू ‘डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 46 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया