अमृतसर में आधी रात से गूंजा “वाहेगुरु” का जाप, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु, राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने भी की अरदास
अमृतसर में आधी रात से गूंजा “वाहेगुरु” का जाप, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु, राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने भी की अरदास
ख़बर ख़ास , चंडीगढ़ :
अमृतसर, 1 जनवरी 2026 — नए साल 2026 के पावन अवसर पर पंजाब के अमृतसर स्थित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (दरबार साहिब) में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु घर में मत्था टेककर नए साल का स्वागत किया और सभी की सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास की। देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो नए साल की पहली सुबह तक लगातार जारी रहा।
31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए और नए साल 2026 की शुरुआत हुई, पूरे दरबार साहिब परिसर में “वाहेगुरु” के जयकारों और गुरबाणी के कीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। ठंड के बावजूद संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई श्रद्धालु परिवारों और बच्चों के साथ पहुंचे, जबकि बड़ी संख्या में युवा भी गुरु घर में नतमस्तक हुए।
नए साल के मौके पर आम संगत के साथ-साथ कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी दरबार साहिब पहुंचीं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेककर देश और पंजाब में शांति, भाईचारे और तरक्की की कामना की। अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी अरदास में शामिल हुए। इसके अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी गुरु घर में हाजिरी लगाई।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संगत की सुविधा के लिए सेवदार लगातार सेवा में जुटे रहे। लंगर हॉल में भी श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर चलाया गया, जहां सभी ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
कुल मिलाकर, नए साल 2026 की शुरुआत दरबार साहिब में पूरी श्रद्धा, शांति और आध्यात्मिक माहौल के बीच हुई, जिसने एक बार फिर गुरु घर की सार्वभौमिक एकता और मानवता के संदेश को मजबूती से उजागर किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0