कहा, कैंप में 16 कंपनियों ने लिया हिस्सा, 500 से ज्यादा लड़कियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 72 को मौके पर ही सौंपे नौकरी के पत्र
कहा, कैंप में 16 कंपनियों ने लिया हिस्सा, 500 से ज्यादा लड़कियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 72 को मौके पर ही सौंपे नौकरी के पत्र
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के महिला विंग की अध्यक्ष और विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, बल्कि महिलाओं समेत हर वर्ग की भलाई के लिए जमीनी स्तर पर काम करके दिखा रही है।
उन्होंने 'आप' सरकार द्वारा शुरू की गई राज्य स्तरीय महिला स्वास्थ्य और रोजगार कैंप श्रृंखला की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
विधायक अरोड़ा ने तरनतारन उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 'आप' सरकार के इसी जन-हितैषी कामकाज के आधार पर तरनतारन के लोगों ने 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जिताने का मन बना लिया है।
अरोड़ा ने बताया कि इन कैंपों के जरिए अब तक 16 कंपनियों ने हिस्सा लिया है और 500 के करीब लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। सबसे सराहनीय बात यह है कि 295 लड़कियों का चयन किया गया और 72 से ज्यादा लड़कियों को मौके पर ही नौकरी के पत्र सौंपे गए। उन्होंने कहा कि यह 'आप' सरकार का 'रोजगार मॉडल' है, जो बातों पर नहीं, बल्कि काम करने पर यकीन रखता है।
'आप' महिला विंग अध्यक्ष ने कहा कि मान सरकार स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी मंच दे रही है। उन्होंने तरनतारन के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हलके के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हलके के विकास को और तेज गति देने और 'आप' सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए, तरनतारन के लोग उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को बड़ी लीड के साथ वोट देकर कामयाब बनाएं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0