शूटआउट में संयम, आखिरी मिनट तक संघर्ष और सीज़न भर की सटीक योजना ने दिलाई चैंपियनशिप
शूटआउट में संयम, आखिरी मिनट तक संघर्ष और सीज़न भर की सटीक योजना ने दिलाई चैंपियनशिप
ख़बर ख़ास, खेल :
रांची में खेले गए महिला हॉकी इंडिया लीग (Women’s HIL) 2025-26 के फाइनल में SG पाइपर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल टाइगर्स को शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहा, जिसके बाद शूटआउट में SG पाइपर्स ने धैर्य और रणनीति के दम पर जीत दर्ज की। खिताबी जीत के बाद टीम की कप्तान और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नवनीत कौर ने टीम की तैयारी, मानसिक मजबूती और पूरे सीज़न की योजना पर खुलकर बात की।
नवनीत कौर ने कहा कि शूटआउट के दौरान टीम पूरी तरह शांत और अपने प्लान पर केंद्रित रही। इस सीज़न में SG पाइपर्स को पहले दो बार बंगाल टाइगर्स के खिलाफ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फाइनल में टीम ने पिछली असफलताओं को दिमाग से बाहर रखकर सिर्फ अपनी रणनीति पर भरोसा किया। उन्होंने बताया कि गोलकीपर बंसारी सोलंकी ने विरोधी खिलाड़ियों की पेनल्टी शूटआउट शैली का गहराई से अध्ययन किया था, जिसका फायदा निर्णायक क्षणों में मिला।
मैच में आखिरी समय में किए गए बराबरी के गोल पर नवनीत ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास कभी नहीं डगमगाया। पहले हाफ में SG पाइपर्स ने कई मौके बनाए और लगातार दबाव बनाए रखा। कप्तान के अनुसार, टीम ने पहले भी सीज़न में आखिरी मिनटों में गोल किए थे, इसलिए सभी खिलाड़ियों को भरोसा था कि अगर वे अंत तक मेहनत करती रहीं, तो सफलता जरूर मिलेगी। खिलाड़ियों के बीच आपसी विश्वास और टीम भावना इस जीत की सबसे बड़ी ताकत रही।
पूरे टूर्नामेंट पर नजर डालते हुए नवनीत ने निरंतरता और स्पष्ट सोच को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि टीम ने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि उन्हें किस तरह की हॉकी खेलनी है। कैंप और ऑक्शन के समय से ही सही संतुलन वाली टीम बनाने पर फोकस किया गया, जिसका असर मैदान पर साफ नजर आया।
पिछले सीज़न में अंतिम स्थान पर रहने के बाद SG पाइपर्स ने इस बार शानदार वापसी की। नवनीत कौर ने बताया कि पिछले साल की निराशा के तुरंत बाद अगले सीज़न की योजना पर काम शुरू कर दिया गया था। बेहतर टीम संयोजन, ज्यादा विकल्प और सही बदलावों ने SG पाइपर्स को चैंपियन बना दिया। चार गोल के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं नवनीत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया और 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0