पूर्व भारतीय कोच और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत से मिला सम्मान, खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ियों ने दी शुभकामनाएं
पूर्व भारतीय कोच और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत से मिला सम्मान, खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ियों ने दी शुभकामनाएं
ख़बर ख़ास, खेल :
भारतीय क्रिकेट के सबसे सम्मानित चेहरों में शुमार राहुल द्रविड़ ने रविवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), पूर्व खिलाड़ियों और आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों ने सोशल मीडिया के ज़रिये द्रविड़ को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
राहुल द्रविड़ ने 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपने करियर में 24 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोच के रूप में भी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच रहते हुए भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता, जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम फाइनल तक पहुंची।
BCCI ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ की उपलब्धियों को साझा करते हुए लिखा, “509 अंतरराष्ट्रीय मैच, 24,208 रन और 48 शतक। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने द्रविड़ की दबाव में शांत रहने की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके साथ खेलना हर खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात थी। वहीं शिखर धवन ने उनके क्रिकेटिंग दिमाग और सादगी को प्रेरणादायक बताया।
आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों ने भी द्रविड़ को याद किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपना पहला कप्तान और सच्चा आइकन बताया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा कि द्रविड़ की विरासत आज भी अटूट है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने भी तस्वीरों के साथ ‘द वॉल’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
राहुल द्रविड़ न सिर्फ एक महान बल्लेबाज़ रहे, बल्कि एक आदर्श लीडर और कोच के रूप में भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट को मजबूत नींव दी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0