परिस्थितियों और बल्लेबाज़ों के रवैये के मुताबिक गेंदबाज़ी में बदलाव जरूरी, विजय हजारे ट्रॉफी में फाइव विकेट हॉल के बाद बोले अर्शदीप
परिस्थितियों और बल्लेबाज़ों के रवैये के मुताबिक गेंदबाज़ी में बदलाव जरूरी, विजय हजारे ट्रॉफी में फाइव विकेट हॉल के बाद बोले अर्शदीप
ख़बर ख़ास, खेल :
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में सफल होने के लिए गेंदबाज़ को हमेशा बल्लेबाज़ से एक कदम आगे सोचना होता है। अर्शदीप ने कहा कि गेंदबाज़ी में बदलाव पूरी तरह से परिस्थितियों और सामने वाले बल्लेबाज़ के खेलने के अंदाज़ पर निर्भर करता है। अगर बल्लेबाज़ आक्रामक रुख अपनाते हैं, तो गेंदबाज़ को तुरंत अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करना चाहिए, ताकि बल्लेबाज़ सेट न हो पाए।
अर्शदीप ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। इस प्रदर्शन ने उनकी स्विंग और गति दोनों को उजागर किया और राष्ट्रीय चयन के लिए उनकी दावेदारी को और मजबूत किया। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया।
मैच से पहले बातचीत में अर्शदीप ने कहा कि नए साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी रही है और वह पिछले साल की तरह ही निरंतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य के बड़े लक्ष्यों के बजाय वर्तमान पर फोकस रखते हैं और हर फॉर्मेट का आनंद लेना चाहते हैं, चाहे वह लाल गेंद हो, गुलाबी गेंद हो या सफेद गेंद।
गेंदबाज़ी में रणनीतिक बदलाव को लेकर अर्शदीप ने कहा कि हाल के समय में क्रिकेट काफी तेज़ हो गया है और बल्लेबाज़ जल्दी हालात के अनुसार ढल जाते हैं। ऐसे में गेंदबाज़ को भी उतनी ही तेजी से खुद को ढालना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर आप बल्लेबाज़ से पहले सोच लेते हैं और परिस्थितियों के अनुसार तुरंत फैसला लेते हैं, तो आप खेल में बने रहते हैं।
फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होनी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0