उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना, न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे से पहले लिया आशीर्वाद
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना, न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे से पहले लिया आशीर्वाद
ख़बर ख़ास, खेल :
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए और प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से विराट कोहली का सम्मान भी किया गया।
भस्म आरती में शामिल होने के बाद कुलदीप यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकाल के दर्शन करना हमेशा सुकून देने वाला अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से सब कुछ अच्छा चल रहा है और वे कामना करते हैं कि ईश्वर सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। कुलदीप ने इसे एक बेहद सकारात्मक और यादगार अनुभव बताया।
इससे एक दिन पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने भी श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। गंभीर, राहुल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भाग लिया था। टीम इंडिया के कई सदस्य इस अहम सीरीज से पहले आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने मंदिर पहुंच रहे हैं।
भारतीय टीम रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर सीरीज में वापसी की थी और भारत को अजेय बढ़त बनाने से रोक दिया था।
सीरीज के पहले मुकाबले में वडोदरा में भारत ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।
इस बीच विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने के बाद अपने पहले मैच में कोहली केवल 23 रन ही बना सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 1,773 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 55.4 का रहा है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम कीवी टीम के खिलाफ 1,750 रन दर्ज थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0