बैठक में नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्योग एवं वाणिज्य तथा ऊर्जा विभागों से जुड़ी, 21,548 करोड़ रुपये से अधिक की 18 परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्योग एवं वाणिज्य तथा ऊर्जा विभागों से जुड़ी, 21,548 करोड़ रुपये से अधिक की 18 परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज प्रशासनिक सचिवों के साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्योग एवं वाणिज्य तथा ऊर्जा विभागों से जुड़ी, 21,548 करोड़ रुपये से अधिक की 18 परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं के कार्यान्यन में अगर कोई बाधा है तो उसे तत्परता से दूर करें। इसके अलावा, समय-समय पर परियोजनाओं की निगरानी करें ताकि इनका समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक विकास का एक नया दौर शुरू होगा और आमजन के जीवन में एक सार्थक बदलाव आएगा।
बैठक में बताया गया कि ऊर्जा क्षेत्र में, विभिन्न जिलों में 8197 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुग्राम में डीएचबीवीएन के मारुति और आईडीसी सब-डिवीजन में मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। साउथ सिटी और कादिपुर सब-डिवीज़न में भी 11 केवी फीडर लाइनों के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, आरडीएसएस योजना के तहत रेवाड़ी जिले में घाटा कम करने से जुड़े कार्य और डीएचबीवीएनएल के विभिन्न सर्कलों में 33 केवी सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा, दीर्घकालीन क्षमता-वृद्धि के लिए यमुनानगर स्थित दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 1x800 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट की स्थापना भी की जा रही है, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा 8469 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें ग्लोबल सिटी परियोजना, आईएमटी खरखौदा, आईएमटी सोहना, ईएमसी सोहना और एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब शामिल हैं। इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद उत्तर भारत में एक प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में हरियाणा की स्थिति मजबूत होगी, निवेश बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे।
हिसार में 1205 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती एकीकृत विमानन हब का 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। हवाई अड्डा भवनों और संबद्ध अवसंरचना कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिनमें कई घटक पूर्ण हो चुके हैं। इनमें 33 केवी एयरपोर्ट सब-स्टेशन, एयरसाइड बाउंड्री वॉल, सुरक्षा लाइटों के साथ परिधि सड़क, 12 आरसीसी वॉच टावर, अस्थायी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सुविधा तथा मौजूदा टर्मिनल का विस्तार कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त, फेज-2 के लिए जल आपूर्ति प्रणाली का कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की सम्भावना है।
बैठक में बताया गया कि कुरुक्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा जल्द टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
पशुपालन विभाग के अन्तर्गत 215 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें आधुनिक पशु फार्म, पोल्ट्री शेड, चारा भंडार का निर्माण और हिसार के लुवास में एक पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना शामिल है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अन्तर्गत 2962 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी का कार्य 31 अक्तूबर, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय आतिथ्य प्रबंधन संस्थान और करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय परिसर कार्य भी तेजी से चल रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0