पंजाब के मोहाली में बीते रोज शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और सेना ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। मलबे में पांच लोगों की दबे होने की पुष्टि एनडीआरएफ अधिकारियों ने की थी जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल थे।
खबर खास, मोहाली :
पंजाब के मोहाली में बीते रोज शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और सेना ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। मलबे में पांच लोगों की दबे होने की पुष्टि एनडीआरएफ अधिकारियों ने की थी जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल थे। उनमें से एक लड़की को देर रात बाहर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान हिमाचल के ठियोग के दिवंगत भगत वर्मा की पुत्री दृष्टि वर्मा (20) के तौर पर हुई थी। इसकी जानकारी कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने दी।
एनडीआरएफ के साथ आर्मी की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल पर जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। डॉग स्क्वायड की टीमें भी पहुंची हैं। इस समय लेंटर को काटकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। जबकि उपरी मलबा तो निकाला जा चुका है अब बेसमेंट के मलबे को हटाने का काम जारी है और आशंका जताई जा रही है कि बेसमेंट में कुछ लोग मौजूद हो सकते हैं क्योंकि यहां पर जिम चल रहा था।
इस हादसे में बच निकले जिम ट्रेनर केशव के मुताबिक इमारत की तीन मंजिलों में जिम था जबकि दो में लोग किराए पर रहते थे। यह हादसा सोहाना के गुरुद्वारा सिंह शहीदां के पास का है। इस इमारत के बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी जिससे इस इमारत की नींव कमजोर हो गई और वह भरभरा कर गिर गई।
इस पूरी घटना पर सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। वह प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हुआ हो। दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।
Comments 0