लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को इन पारंपरिक पार्टियों से जुड़े 100 से अधिक लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को इन पारंपरिक पार्टियों से जुड़े 100 से अधिक लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
मान सरकार के जन-हितैषी कार्यों ने जीता लोगों का भरोसा, हर रोज़ स्थानीय लोग पार्टी में हो रहे हैं शामिल – अरोड़ा
लुधियाना पश्चिम में संजीव अरोड़ा की जीत पक्की, विपक्षी पार्टियां सिर्फ दूसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं – हरजोत बैंस
खबर खास, लुधियाना :
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को इन पारंपरिक पार्टियों से जुड़े 100 से अधिक लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
अकाली दल की पूर्व कौंसिलर सुखविंदर कौर अपने साथियों निर्मल सिंह, हरकीरत सिंह, गुरलाल सिंह, दिलबाग सिंह, सरबजोत सिंह, जवनप्रीत सिंह, अंशप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह, सतवीर सिंह, गुरबचन सिंह, शतरी सिंह, करन, अमनदीप सिंह, जस्सा, प्रिंसजोत, रमनदीप, हैरी, प्रभजोत, अभिजोत, हर्षदीप, रोशन, सत्यम कुक्कड़, अनमोल, अमनप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, निशान सिंह, विजय कुमार, सुखजिंदर सिंह के साथ आप में शामिल हो गईं।
इसके अलावा, आप छोड़ कर गए वार्ड नंबर 62 से विशाल बत्रा ने भी घर वापसी की। उनके साथ रोहित, निरंजन, राहुल, अनु सरीन, करन चंडेला, रवि कौशल, मंजीत, निशांत भंडारी, विक्की धालीवाल, नीरज कुमार, सचिन बत्रा, वैभव कुमार, सवदीप मिगलानी, जसवंत सिंह बटोला, रघुबीर, रवि कौशल, नरेश खड़ा, विक्रमजीत जस्सल, अमरजीत जस्सल, सोनू कुमार, बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, गुरप्रीत लक्की, विक्की लाहौट, राकेश कुमार, शूरवीर सिंह, रविंदर कुमार, राजीव जैन, तजिंदर आहूजा, शम्मी हंसा भी आप में शामिल हुए।
अन्य नेताओं में डेनियल खुखर, अनीता शाह, डॉ. गुलशन पीटर, निधि भंडारी, लूक जेम्स (अश्वनी), नथी राम, पास्टर विनोद कुमार, पास्टर विक्टर जेम्स, सिलवेस्टर शाह, कपिल कुमार, विपिन, पास्टर प्रीति जेम्स, विलियम मसीह, उदय टंडन, रिंकू कुमार ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
'आप' पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस और 'आप' पंजाब के महासचिव डॉ. सनी आहलूवालिया एवं हरचंद सिंह बरसट की मौजूदगी में सभी लोगों को पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
आप में शामिल होने वाले सभी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यों और आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियों से बेहद प्रभावित होकर हमने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। पिछले तीन साल से हमारे घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं, जिसके कारण हमें काफी आर्थिक राहत मिली है। वहीं सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत में सुधार होने से भी हमारा आर्थिक दबाव काफी कम हुआ है।
सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नितियों और आप सरकार के पिछले तीन सालों के कार्यकाल से प्रभावित होकर रोज सैंकड़ों लोग रोज पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पंजाब में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं।
हरजोत बैंस ने कहा कि लुधियाना पश्चिम के लोग आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को जिताने का मन बना लिया है। हमारी कोशिश जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए है। आप उम्मीदवार की जीत को लेकर किसी के भी मन में कोई संशय नहीं है। उनका बड़े मार्जिन से जीतना तय है। कांग्रेस और भाजपा दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0