आम आदमी पार्टी को लुधियाना उपचुनाव से पहले आज फिर बड़ी मजबूती हासिल हुई है। सोमवार को वाल्मीकि समाज के धर्म गुरुओं ने 'आप' उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया।
आम आदमी पार्टी को लुधियाना उपचुनाव से पहले आज फिर बड़ी मजबूती हासिल हुई है। सोमवार को वाल्मीकि समाज के धर्म गुरुओं ने 'आप' उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया।
पिछली सरकारों ने दलित समाज को नजरंदाज किया, आप सरकार ने सम्मान दिया - ग्यासपुरा
श्री बाल्मीकि तीर्थ मंदिर अमृतसर के विकास के लिए मान सरकार ने करोड़ों रुपए के फंड दिए
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी को लुधियाना उपचुनाव से पहले आज फिर बड़ी मजबूती हासिल हुई है। सोमवार को वाल्मीकि समाज के धर्म गुरुओं ने 'आप' उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया।
बाल्मीकि तीर्थ मंदिर के बाबा जसपाल नाथ जी ने लुधियाना में आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इस मौके उनके साथ सुरिंदर कल्याण, जसवीर, रवि बाली, दारा टांक, अजय चौहान, कुशराज, बलविंदर काला, सेवक विजय शैरी, माता रानी जी, बाबा रामदास जी भी उपिस्थत थे।
ग्यासपुरा ने समर्थन देने के लिए बाबा जसपाल नाथ जी का धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दलित समाज को नजरंदाज किया, जबकि आप सरकार ने उन्हें सम्मान दिया और सशक्त बनाया। ग्यासपुरा ने कहा कि मान सरकार ने श्री हरमंदिर साहिब की तरह श्री बाल्मीकि तीर्थ मंदिर के विकास के लिए करोड़ों रुपए के फंड जारी किए जिससे बाल्मीकि समाज के धर्मगुरु सरकार की तारीफ कर रहे हैं। आज भी इन्होंने अपनी इच्छा से लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार का समर्थन देने का फैसला किया।
आप विधायक ने किया और पिछली सरकारों ने हमेशा दलितों और दबे कुचले लोगों को अनदेखा किया। आप सरकार पहली सरकार है जिसने दलितों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई और आर्थिक तरक्की के बारे में सोचा।
उन्होंने कहा कि लुधियाना हलके के भी लाल लकीर के अंदर जो परिवार रहते थे वे लंबे समय से जमीन का मालिकाना हक मांग रहे थे, लेकिन पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने उनकी नहीं सुनी। आप सरकार ने उनकी मांग मानते हुए मालिकाना हक दिया क्योंकि हमारी सरकार का उद्देश्य गरीबों और दलितों के जीवन-स्तर को ऊंचा उठाना है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जानबूझकर गरीबों के बच्चों को नहीं पढ़ने दिया। सैकड़ों सरकारी स्कूल नो टीचर स्कूल बन गए थे क्योंकि उनको पता था कि अगर गरीबों, दलितों के बच्चे पढ़ गए तो हमारे घरों के काम कौन करेगा! लेकिन आप सरकार ने इसपर गंभीरतापूर्वक काम किया। आज पूरे पंजाब में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है जहां पर टीचर न हो।
इसके अलावा आप सरकार ने एडवोकेट जनरल कार्यालय में लीगल अधिकारियों की नियुक्ति में एससी भाईचारे के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान किया। वहीं दलित भाईचारे के लोगों के 68 करोड़ का कर्ज माफ किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए बाबा जसपाल नाथ ने आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की तारीफ की और कहा कि उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। वह गरीब लोगों के लिए काम करते हैं। इसलिए हम उनका समर्थन करने यहां आए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ही अमृतसर में हमारे मंदिर श्री बाल्मीकि तीर्थ स्थान से संबंधित 35 करोड़ रुपए की लागत वाले आठ प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इससे दलित समाज के सभी लोगों के मन में आप सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
मुझे बहुत खुशी हुई जब मुख्यमंत्री भगवंत मान मान ने कहा कि मैं हरमंदिर साहिब कॉरिडोर की तरह ही बाल्मीकि मंदिर का भी सौंदर्यीकरण करना चाहता हूं। बाबा जसपाल नाथ ने लुधियाना के सभी दलित भाईचारे से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को जिताने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी ही दलितों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भला कर सकती है, इसलिए बिना किसी संशय के आप उम्मीदवार को वोट करें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0