एसएसपी ऑफिसर से 250 मीटर दूरी पर हुई वरदात
एसएसपी ऑफिसर से 250 मीटर दूरी पर हुई वरदात
खबर खास, लुधियाना :
पंजाब के लुधियाना में आज, शुक्रवार को एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात जगराओं में एसएसपी कार्यालय से मात्र 250 मीटर दूरी पर हुई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हमलावर दो गाड़ियों में आए थे जबकि कबड्डी खिलाड़ी अपनी कार में था। सड़क पर दोनों कारें हल्की सी टकराई जिसके बाद विवाद पैदा हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों मारों में से सात-आठ युवक उतरे और उन्होंने खिलाड़ी को पीटना शुरू कर दिया। लगभग 20 मिनट तक वह उसे पीटते रहे और जाते वक्त एक युवक ने उसपर पिस्टल से फायर कर दिया। यह गोली उसकी छाती पर लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खिलाड़ी की पहचानगांव गिद्दड़विंडी के तेजपाल सिंह (23) के तौर पर हुई है। मृतक गांवों में होने वाले सर्कल कबड्डी के टूर्नामेंट में खेलता था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है। इनकी आपस में रंजिश थी।
जगराओं के एसएसपी अंकुर गुप्ता के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि दोपहर जगराओं में हरि सिंह रोड़ पर दो युवकों तेजपाल और हनी में झगड़ा हुआ। इसमें तेजपाल को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई और आरोपियों की पहचान हनी ओमी और काला ओमी जोकि सगे भाई हैं, के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गईं हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0