सीएम सैनी की मौजूदगी में एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, नवीन जिंदल फाउंडेशन करेगी संचालन सांसद नवीन जिंदल की एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित स्मारिका का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
सीएम सैनी की मौजूदगी में एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, नवीन जिंदल फाउंडेशन करेगी संचालन सांसद नवीन जिंदल की एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित स्मारिका का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आज यहाँ महात्मा ज्योतिबा फुले आईटीआई, बहलोलपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर की स्थापना के लिए नवीन जिंदल फाउंडेशन और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। अब यह आईटीआई महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के रूप में विकसित होगी जिसका संचालन नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद नवीन जिंदल और हिसार से विधायक एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सांसद नवीन जिंदल की उपलब्धियों पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन में कुरुक्षेत्र की विशेष भूमिका होगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि सांसद नवीन जिंदल उनके साथ मिलकर सबसे पहले इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और 2030 तक कुरुक्षेत्र कैथल की गिनती देश के अग्रणी क्षेत्रों में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन जिंदल ने जो वादे लोगों से किए थे, उन्हें वे एक-एक करके पूरा कर रहे हैं।
सांसद जिंदल ने मुख्यमंत्री को एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि उनका विजन है कि युवा सही तरीके से विदेश में जाकर अपना रोजगार प्राप्त करें। उन्हें वहां मजदूरी न करनी पड़े। इसके लिए युवाओं को स्किल का बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे देश-विदेश में रोजगार के साथ अपना खुद का काम धंधा भी शुरू कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ही निरंतर स्किल आधारित शिक्षा पर बल दिया है। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में इन कार्यों को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0