कुल्लू के ढालपुर में सीटू के तले मनरेगा मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने वित्तीय सहायता जारी करने को लेकर सरकार से मांग की। जिला उपायुक्त तोरल एस रविश के माधयम से प्रदेश सरकार के समक्ष मज़दूरों ने अपनी मांगो को रखा।