कुल्लू के ढालपुर में सीटू के तले मनरेगा मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने वित्तीय सहायता जारी करने को लेकर सरकार से मांग की। जिला उपायुक्त तोरल एस रविश के माधयम से प्रदेश सरकार के समक्ष मज़दूरों ने अपनी मांगो को रखा।
कुल्लू के ढालपुर में सीटू के तले मनरेगा मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने वित्तीय सहायता जारी करने को लेकर सरकार से मांग की। जिला उपायुक्त तोरल एस रविश के माधयम से प्रदेश सरकार के समक्ष मज़दूरों ने अपनी मांगो को रखा।
खबर खास, कुल्लू :
कुल्लू के ढालपुर में सीटू के तले मनरेगा मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने वित्तीय सहायता जारी करने को लेकर सरकार से मांग की। जिला उपायुक्त तोरल एस रविश के माधयम से प्रदेश सरकार के समक्ष मज़दूरों ने अपनी मांगो को रखा।
इस मौे पर मज़दूरों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला महासचिव राजेश ठाकुर कहा की श्रमिक कल्याण बोर्ड से जुड़े निर्माण व मनरेगा मज़दूरों को पिछले तीन वर्षो से उनके अधिकारो से वंचित किया गया है तथा उनको मिलने वाले लाभों में देरी की जा रही है।
फोटो: आकिल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0