एक बड़ी पहलकदमी के तहत वन और वन्य जीव संरक्षण मं7त्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज गाँव पल्लनपुर (सिसवां वन रेंज का हिस्सा) में नयी मुरम्मत की गई इंसपैकशन हट का उद्घाटन किया। इस वातावरण-अनुकूल प्रयास पर लगभग 70 लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में भी रैस्ट हाऊस का नवीनीकरन किया जायेगा और नयी छवि दी जायेगी।