9 देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद; मध्य प्रदेश से लाते थे अवैध हथियार, डीजीपी बोले—पूरे नेटवर्क की जांच जारी
9 देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद; मध्य प्रदेश से लाते थे अवैध हथियार, डीजीपी बोले—पूरे नेटवर्क की जांच जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर लोधी के अमनदीप उर्फ अमन, जालंधर के नकोदर निवासी हरजीत सिंह उर्फ जीता और जालंधर के ही जमशेर क्षेत्र के मोहल्ला बगीची निवासी लवप्रीत उर्फ बाबा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों लंबे समय से गिरोह की ओर से फिरौती, धमकियों और गोलीबारी जैसी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में सक्रिय अमनदीप उर्फ अमन, जग्गा फुकीवाल गिरोह का अहम सदस्य है। उसका काम स्थानीय अपराधियों और गैंगस्टरों को गोलीबारी या जबरन वसूली की वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध कराना था। अवैध हथियारों की सप्लाई की यह कड़ी पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी मध्य प्रदेश से बड़ी मात्रा में देसी पिस्तौल खरीदकर पंजाब में सप्लाई करते थे, जिसके जरिए स्थानीय गिरोहों को मजबूत किया जा रहा था।
पंजाब पुलिस ने बरामद हथियारों की जांच के लिए इन्हें फॉरेंसिक विशेषज्ञों के हवाले कर दिया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन पिस्तौलों का इस्तेमाल किन-किन वारदातों में किया गया हो सकता है। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड, वित्तीय लेनदेन और संभावित संपर्कों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
डीजीपी यादव ने कहा कि गिरफ्तारी सिर्फ शुरुआत है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क, सप्लायरों और अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटी है। “हमारा लक्ष्य इस पूरे अवैध हथियार तंत्र को जड़ से खत्म करना है। जिन लोगों ने इन बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए, और जो इनके माध्यम से लाभ ले रहे थे, उन सभी तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है,” उन्होंने कहा।
पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में गैंगस्टर, फिरौती और हथियार आधारित अपराधों पर लगाम लगाने के अभियान को और तेज करेगी। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियाँ और बरामदगी संभव है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0