केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस व्यासपुर में बने बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को रिबन काटकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
खबर खास, चंडीगढ़ :
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस व्यासपुर में बने बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को रिबन काटकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में लौहगढ स्मारक की निर्माण प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्मारक की निर्माण प्रक्रिया की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग कमेटी एवं एक्सपर्ट कमेटी एवं सिख विरासत से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बाबा बंदा सिंह बहादुर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम पर दान देने वाले व्यक्ति/संस्थाओं को आयकर मे छूट देने की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। ग्राम पंचायत भगवानपुर की 20 एकड़ 3 कनाल 11 मरले भूमि को बाबा बंदा सिंह बहादुर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट को स्थानांतरित किया गया है। बैठक में बाबा बंदा सिंह बहादुर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु एवं अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल एवं उनके सहयोगी अमन विर्क ने बाबा बंदा सिंह बहादूर लौहगढ फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम दान स्वरूप 11 लाख रुपये का चैक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपा। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार की धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
Comments 0