आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों और पंजाब के लोगों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 700 लड़कियों के गायब होने और पंजाबियों पर ड्रग्स फैलाने का आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद का बयान पंजाब के प्रति गहरा पूर्वाग्रह और दुर्भावनापूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।