पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बी.के.आई.) के गुर्गे हरविंदर रिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासियां द्वारा ऑपरेट किए जा रहे पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल, जिसे विदेश-आधारित गैंगस्टर गुरदेव सिंह उर्फ जैसल उर्फ पहलवान द्वारा चलाया जा रहा है, का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सदस्यों (नाबालिग समेत) को गिरफ्तार किया है।