सैंज घाटी के देवी-देवताओं ने की शिरकत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, कुल्लवी नाटी, गायक अजय चौहान ने बांधा समां चंबा के कलाकारों ने दिखाई अपने जिले की संस्कृति
सैंज घाटी के देवी-देवताओं ने की शिरकत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, कुल्लवी नाटी, गायक अजय चौहान ने बांधा समां चंबा के कलाकारों ने दिखाई अपने जिले की संस्कृति
खबर खास, कुल्लू :
भले ही देश के दूसरे हिस्सों में दशहरा उत्सव खत्म हो गया हो लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यह कई दिनों तक चलता है। इस दौरान हिमाचल की संस्कृति का तो नजारा देखने को मिलता ही है साथ ही मिलता है घाटी के देवी-देवताओं के दर्शनों का अवसर। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान जब भगवान नरसिंह की शाही जलेब शान से निकली तो जैसे पूरी कायनात थम गई। उनके साथ जलेब में सैंज घाटी के देवी-देवताओं ने शिरकत की।
इन दिनों शाम को यहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में हिमाचली कलाकारों ने कुल्वी नाटी पेश की। इस नाटी को देख वहां मौजूद लोग जमकर झूके। इसी कार्यक्रम के दौरान हिमाचली लोक गायक अजय चौहान ने अपनी मधुर आवाज से लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में मौजूद दर्शकों को खूब नचाया। इसके साथ ही यहां पहुंचे चंबा जिले के कलाकारों ने अपने जिले की संस्कृति से भी रूबरू करवाया।
इन सभी खूबसूरत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया छायाकार आकिल खान ने।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0