कहा, तरनतारन के लोग विकास पर मुहर लगाएंगे, विरोधियों की फूट डालने वाली राजनीति को करेंगे खारिज बोले- आप' ने गोइंदवाल थर्मल प्लांट वापस खरीदा और 56,000 नौकरियां दीं, विरोधी सिर्फ समाज तोड़ने में लगे
कहा, तरनतारन के लोग विकास पर मुहर लगाएंगे, विरोधियों की फूट डालने वाली राजनीति को करेंगे खारिज बोले- आप' ने गोइंदवाल थर्मल प्लांट वापस खरीदा और 56,000 नौकरियां दीं, विरोधी सिर्फ समाज तोड़ने में लगे
खबर खास, तरनतारन :
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार विकास की राजनीति कर रही है। जबकि कांग्रेस और अकाली दल जैसी पारंपरिक पार्टियों के पास लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे समाज को तोड़ने वाली नकारात्मक राजनीति कर रही हैं।
एक बयान में चीमा ने कहा कि पिछली सरकारें हमेशा 'खजाना खाली' होने का रोना रोती थीं क्योंकि उनकी नीयत में खोट थी। वे खुद चोर बने बैठे थे, इसलिए न जीएसटी बढ़ा और न ही टैक्स। 'आप' सरकार ने तीन सालों में ही कांग्रेस-अकाली दलों के पांच-पांच सालों से ज़्यादा राजस्व इकट्ठा किया है और उसे लोगों पर खर्च भी किया है। चीमा ने सवाल किया कि अगर खजाना भर न रहा होता तो 56,000 नौकरियां कहां से दी जातीं?
'आप' सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए चीमा ने कहा कि गोइंदवाल साहिब का थर्मल प्लांट, जिसे अकाली-भाजपा सरकार ने निजी हाथों में बेच दिया था, 'आप' सरकार ने हिम्मत दिखाकर उसे वापस खरीदा और पंजाब के लोगों को समर्पित किया।
खजाना मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब गुरुओं-पीरों की धरती है, जिन्होंने भाईचारे और जात-पात को खत्म करने का संदेश दिया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल करके और आपत्तिजनक टिप्पणियां करके उस भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसे पंजाब के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गुंडागर्दी और गैंगस्टरवाद को संरक्षण देने का रहा है। उन्होंने मुख्तार अंसारी का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे यूपी के गैंगस्टर को रोपड़ जेल में रखकर उसका बचाव किया गया। इसी तरह, अकाली-कांग्रेस के राज में माझे का यह इलाका नशे की बाढ़ के लिए बदनाम था। लेकिन 'आप' सरकार ने एंटी-गैंगस्टर फोर्स बनाकर गैंगस्टर को जेलों में डाला है और नशों के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ी है।
हरपाल चीमा ने कहा कि आज तरनतारन के लोग सिर्फ विकास चाहते हैं। लोग देख रहे हैं कि कौन उनके बच्चों को नौकरियां, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ्त बिजली दे रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस विकास की कड़ी को जारी रखने के लिए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जिताएं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0