आयोग ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों और पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जल्द से जल्द पुलिस को सारे मामले की रिपोर्ट सौंपनी होगी।
आयोग ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों और पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जल्द से जल्द पुलिस को सारे मामले की रिपोर्ट सौंपनी होगी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
जालंधर में एक 19 साल की युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के मामले के तूल पकड़ने पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने इसपर सुओ मोटो संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि युवती के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। आयोग ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों और पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जल्द से जल्द पुलिस को सारे मामले की रिपोर्ट सौंपनी होगी। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नकोदर सिटी थाना इलाके में रहने वाले प्रभजीत सिंह (18) कंगणीवाल, जमशेर खास के रहने वाले इंदरजोत सिंह (19) के रूप में हुई है। इंदरजोत पढ़ाई करता है जबकि प्रभजीत किसानी करता है। आरोप है कि पहले दोनों युवको ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती से दुष्कर्म के दौरान वीडियो भी शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पीड़िता उसका परिवार बेहद आहत हैं।
आयोग ने पुलिस और प्रशासन से पूछा है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आयोग ने साफ किया कि यदि पुलिस इस मामले में तुरंत सख्त कदम नहीं उठाती तो आयोग खुद आगे दखल देगा। पंजाब महिला आयोग ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है कि मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 22 अगस्त 2025 तक आयोग को सौंपी जाए। आयोग ने कहा है कि पीड़िता को इंसाफ दिलाना उनकी प्राथमिकता है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
वहीं, इस मामले में जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- बुधवार को तड़के सुबह पुलिस आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और वीडियो वायरल करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। केस में कुल दो आरोपी नामजद किए गए हैं। जिनकी गिरफ्तार बाकी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0