युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से निपटने के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए, जिला प्रशासन मोगा ने "नशों के विरुद्ध युद्ध" अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत, मोगा जिले के अधिकारी जिले भर के विभिन्न सेकेंडरी स्कूलों को अपनाएंगे ताकि नशे की प्रवृत्ति को शुरुआती चरण में ही पहचाना और रोका जा सके।