हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का आगाज शाही जलेब से हुआ। इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राम माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस बार बारिश इस शोभायात्रा में खलल डाला लेकिन बावजूद इसके इस देवमय माहौल के बीच155 देवी-देवताओं की मौजूदगी के साक्षी बने बड़ी संख्या में लोग शाही जलेब में शामिल हुए।