लाडो लक्ष्मी योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी वाली 23 वर्ष या उससे अधिक उम्र की अविवाहित और विवाहित को मिलेगा लाभ
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत एक लाख रुपए से कम आमदनी वाली 23 वर्ष या उससे अधिक उम्र की अविवाहित और विवाहित को मिलेगा लाभ
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा सरकार ने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 25 सितंबर से 2100 रुपए देने की घोषणा की है। इस बाबत सीएम नायब सैनी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में आयोजित कैबिनेट बैठक में घोषणा की। इसके लिए प्रदेश सरकार पिछले बजट में पांच हजार करोड़ का फंड मंजूर कर चुकी है।
इस बारे में सीएम सैनी ने बताया कि 25 सितंबर 2025 को 23 या उससे अधिक उम्र की अविवाहित और विवाहित महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन यह लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिस परिवार की आमदनी एक लाख रुपए से कम होगी। हालांकि एक ही परिवार में तीन महिलाएं भी इस दायरे में आई तो सभी को उसका फायदा मिलेगा। जबकि पहले से ही पेंशन का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला खुद या विवाहित महिला के पति हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होने चाहिए।
वहीं, गंभीर बीमारी से पीड़ित महिलाओं को इसका भी लाभ मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को एसएमएस भेजकर आवेदन करने को कहा है और इसके लिए बकायदा एक मोबाइल एप भी लाँच किया जाएगा।
सीएम सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा पहले से महिलाओं की वित्तीय मदद के लिए 9 स्कीमें चलाई जा रही हैं। जिन्हें पहले से पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित मरीजों (महिलाओं), सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफिलिया, थैलेसिलमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीज़ों पहले से ही पेंशन मिल रही है। लेकिन इन महिलाओं को इस योजना का भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0