प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक ई-रिक्शा या ई-लोडर खरीदने हेतु ग्राहकों को 85 प्रतिशत तक लोन प्रदान करेगा।
प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक ई-रिक्शा या ई-लोडर खरीदने हेतु ग्राहकों को 85 प्रतिशत तक लोन प्रदान करेगा।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा राज्य सहकारी अपेक्स बैंक लिमिटेड (HARCO Bank), चंडीगढ़ के प्रबंध निदेशक डा. प्रफुल्ल रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज "इलेक्ट्रिक रिक्शा / इलेक्ट्रिक लोडर लोन योजना" का शुभारंभ किया। यह योजना (IYC 2025) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 अभियान के अंतर्गत शुरू की गई है।
प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक ई-रिक्शा या ई-लोडर खरीदने हेतु ग्राहकों को 85 प्रतिशत तक लोन प्रदान करेगा। लोन पर ब्याज दर मात्र 10.75 प्रतिशत से शुरू होगा, जो कि बेहद किफायती है। ग्राहकों के लिए 36 आसान मासिक किस्तों (EMI) तक पुनर्भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि हरको बैंक की यह योजना न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ उपलब्ध है, जिसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल और शीघ्र है। बैंक का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करना और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। प्रबंध निदेशक डा. प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि "हमारा प्रयास है कि इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों और पर्यावरण संरक्षण में अपना सक्रिय योगदान दें।"
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0