पाकिस्तानी हैंडलरों के सीधे संपर्क में था गिरफ़्तार किया आरोपी, सरहद पार से हथिरयारों को भारत पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल : डीजीपी हथियार तस्करी कारटेल के पूरे नेटवर्क का जल्द पता लगा लिया जायेगा: एसएसपी
पाकिस्तानी हैंडलरों के सीधे संपर्क में था गिरफ़्तार किया आरोपी, सरहद पार से हथिरयारों को भारत पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल : डीजीपी हथियार तस्करी कारटेल के पूरे नेटवर्क का जल्द पता लगा लिया जायेगा: एसएसपी
खबर खास, चंडीगढ़/तरनतारन :
तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी माड्यूल का पर्दा फाश करते हुए उसके दो गुर्गों को छह अत्याधुनिक पिस्तौल - जिनमें चार 9 एमएम गलौक 26 और दो .30 बोर पीऐकस 5 - सहित ज़िंदा कारतूसों के साथ गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने गुरूवार को यहाँ दी।
गिरफ़्तार किये गए मुलजिमों की पहचान सूरजपाल सिंह और अरशदीप सिंह के तौर पर हुई है, दोनों तरन तारन के गाँव लखना के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के इलावा उनका हीरो सपलैंडर मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है, जिसका प्रयोग वह हथियारों की खेप की डिलीवरी के लिए करते थे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुलजिम सूरजपाल सिंह, पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों राणा और सिकंदर के सीधे संपर्क में था, जो हथियार-गोला बारूद की खेप पहुँचाने के लिए ड्रोन का प्रयोग करते थे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है, जबकि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना है।
आपरेशन सम्बन्धी विवरण सांझे करते हुए सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस ( एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यु राणा ने कहा कि भरोसेयोग सूत्रों से मिली पुख़ता सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस. पी. सिटी रिपुतपन सिंह संधू और डीएसपी ( ग्रामीण) गुरिन्दरपाल सिंह नागरा की निगरानी अधील सीआइए स्टाफ की पुलिस टीम ने आपरेशन चलाया और तरन तारन के गाँव लखना के नज़दीक शक्की सूरजपाल सिंह और अरशदीप सिंह को गिरफ़्तार किया।
उन्होंने कहा कि आगामी जांच से पता लगा है कि हथियारों की खेप प्राप्त करने के बाद, मुलजिम सूरजपाल इसको अलग-अलग आपराधिक माड्यूलों को स्पलाई करता था।
एस. एस. पी. ने कहा कि गिरफ़्तार मुलजिमों से अब तक प्राप्त हुए हथियारों- गोला बारूद की कुल संख्या का पता लगाने के लिए और इस गठजोड़ के पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए यत्न किये जा रहे हैं।
इस सम्बन्धी तरन तारन के वलटोहा पुलिस स्टेशन में हथियार एक्ट की धारा 25 ( 6) (7) (1) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 59 तारीख़ 4 जून, 2025 के अधीन केस दर्ज किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0