प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के महापौर/प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हो गया है तथा चुनाव परिणाम जारी किये जा चुके हैं। सभी सम्बन्धित नगर निकायों  में विजेता प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुने जाने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। यह जानकारी बुध्रिवार को यहां हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने दी।