भौगोलिक नजदीकी और जन सुविधा के लिए 17 गांव - क्षेत्र किए जाएंगे ट्रांसफर
भौगोलिक नजदीकी और जन सुविधा के लिए 17 गांव - क्षेत्र किए जाएंगे ट्रांसफर
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रीमण्डल की बैठक में छह जिलों नामत: महेंद्रगढ़ के नारनौल, रेवाड़ी, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और झज्जर के 17 गांवों को एक तहसील/ सब-तहसीलसे दूसरी तहसील /सब-तहसील में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
प्रशासनिक सुधार के तहत नागरिक सेवाओं में तेजी लाने और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से, हरियाणा के छह जिलों के 17 गांवों को रीऑर्गेनाइज किया जाएगा ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।
सरकार के इस बड़े कदम का उद्वेश्य लोगों को न केवल बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, बल्कि प्रशासनिक क्षमता में भी सुधार लाना है। इससे सुशासन के स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ सेवाओं की डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी। राज्य स्तर की री-ऑर्गनाइजेशन कमेटी ने अलग-अलग 3 मीटिंगों में इन जिलों के गांवों को सब-तहसील /तहसील से दूसरी तहसील / सब-तहसील में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।
नारनौल, रेवाड़ी, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और झज्जर जिलों के उपायुक्तों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में भौगोलिक दूरी और प्रशासनिक सुविधाओं को देखते हुए महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव, रेवाड़ी के एक गांव, यमुनानगर के 3 गांव, फरीदाबाद के कुछ इलाके, सिरसा के 9 गांव और झज्जर जिले के 3 गांवों को बदलने की सिफारिश की है।
इसके तहत गांव मंदोला, तहसील/सब-तहसील सतनाली और प्रस्तावित तहसील/सब-तहसील महेंद्रगढ़ वैसे ही बरेली कलां पाल्हावास को रेवाड़ी, गांव गुंडियाना और रूपोली को जोकि तहसील रादौर में को सरस्वती नगर, चाहरवाला को सरस्वती नगर से ब्यासपुर, सेक्टर 15, 15 ए,16 ए जोकि बड़खल में है को प्रस्तावित फरीदाबाद, सेक्टर 21 ए, 21 बी, जोकि फरीदाबाद में है को बड़कल, रंगा, लहंगेवाला, मट्टाड़,अलीकान जोकि कालांवाली में को सिरसा, मलिकपुरा, किंगरा, नौरंग, बनवाला, मिठरी को कालांवाली से डबवाली, बिलोचपुरा, भिंडावास, शाहजहांपुर को मातनहेल से झज्जर ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0