हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने नौनी विश्वविद्यालय में राजेश्वर चंदेल को अनुचित रूप से दिए गए सेवा विस्तार के खिलाफ तीव्र विरोध दर्ज किया है। इस अवैध नियुक्ति के विरोध में युवा कांग्रेस ने राजभवन तक जोरदार मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। संगठन ने स्पष्ट रूप से इस नियुक्ति को नियम-विरुद्ध और युवा हितों के खिलाफ करार देते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है।