आर्ट्स में अंकिता, कॉमर्स में पायल रहीं टॉपर ; परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम ने दी बधाई
आर्ट्स में अंकिता, कॉमर्स में पायल रहीं टॉपर ; परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम ने दी बधाई
खबर खास, धर्मशाला :
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीएसईबी), धर्मशाला ने शनिवार को 12वीं का परिणाम घोषित किया है। इस परिणाम में ऊना के गगरेट की महक ने 500 में से 486 अंक लेकर पूरे हिमाचल में तीनों स्ट्रीम में टॉप किया है। बोर्ड का परिणाम प्रतिशत 83.16 फीसद रहा। खास बात यह है कि इस बार 12वीं परिणाम में फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप लिस्ट में कुल 75 छात्रों में 61 लड़कियां हैं जबकि सिर्फ 14 लड़के ही इस सूची में अपनी जगह बना पाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने छात्रों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी है।
इस बार आर्टस, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में भी टॉपर लड़कियां ही बनी है। साइंस में ऊना के ऊना के डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की महक ने 486 अंक लेकर प्रदेशभर में टॉप किया। आर्ट्स में 483 अंकों के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैंत (शाहपुर) की अंकिता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया, जबकि कॉमर्स में 482 अंकों के साथ कांगड़ा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोर (डाडासीबा) की पायल शर्मा पहले स्थान पर रही।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 12वीं का रिजल्ट बीते साल से बेहतर है। साल 2024 में 73.76 प्रतिशत था। इस बार लगभग 10 प्रतिशत का सुधार है। उन्होंने बताया कि इस साल परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त और पारदर्शी बनाया गया था। इसी का असर है कि सरकारी स्कूलों के कई स्टूडेंट्स ने भी टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है।
शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मार्कशीट डिजी-लॉकर पर डाल दिए जाएंगे। इससे बच्चे अपनी मार्कशीट रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद डिजी-लाकर से निकाल सकेंगे।
मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम ने छात्रों को दी बधाई
सीएम सुक्खू ने फल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सफलता जीवन में आगे बढ़ने और प्रतिबद्धता तथा शैक्षणिक रूचि के महत्त्व को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए उनके अभिभावकों, शिक्षकों और शुभचिंतकों के प्रयासों की भी सराहना की। सुक्खू ने विद्यार्थियों को अपने सपनों को जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम, समर्पण और लगन से इस सफलता को हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सुनहरा कदम है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यार्थी इस लक्ष्य को हासिल कर पाए हैं। उप-मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0