'पीएसपीसीएल  के पास फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं है।' यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज फाजिल्का से विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दी कि खेतों में जो बिजली की तारें गुजरती हैं, वे कई जगहों पर ढीली होने के कारण नीचे हो जाती हैं।