यह कार्रवाई जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के निकट सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में स्थित चरण छोह गंगा, अमृत कुंड के प्रधान संत सुरिंदर दास की शिकायत पर की गई है।
यह कार्रवाई जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के निकट सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में स्थित चरण छोह गंगा, अमृत कुंड के प्रधान संत सुरिंदर दास की शिकायत पर की गई है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रूपनगर से संबंधित एक मामले में आयोग के निर्देशों का पालन न किए जाने पर रूपनगर के एस.पी. को तलब किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के निकट सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में स्थित चरण छोह गंगा, अमृत कुंड के प्रधान संत सुरिंदर दास द्वारा डी.एस.पी. नंगल अमनदीप सिंह के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करवाकर तथ्यों एवं जानकारी की रिपोर्ट दो प्रतियों (एक मूल और एक फोटो कॉपी) में दिनांक 14-01-2026 को एस.पी. (डी) श्री गुरदीप सिंह गोसल को आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0