दिसंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों को ICC अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया
दिसंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ियों को ICC अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया
ख़बर ख़ास, खेल :
ICC ने दिसंबर 2025 के लिए विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत की शैफाली वर्मा अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके साथ साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट तथा अनुभवी ऑलराउंडर सूने लूस को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। तीनों खिलाड़ियों ने दिसंबर महीने में अपने-अपने शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को क्लीन स्वीप दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 115 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ते हुए शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 255 रन बनाए, जबकि टी20 में भी उनका स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली रहा।
भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। शुरुआती मैच के बाद उन्होंने लगातार तीन मैचों में नाबाद पारियां खेलीं। चौथे टी20 में स्मृति मंधाना के साथ रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए भारत का अब तक का सर्वोच्च टी20 स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। शैफाली ने सीरीज में 241 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता।
वहीं सूने लूस ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने टी20 में अर्धशतक और चार विकेट लिए, जबकि वनडे में एक शतक समेत महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। दिसंबर महीने में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0