मध्यप्रदेश के छात्रों को एनईपी 2020 के अंतर्गत देंगे कौशल विकास प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश के छात्रों को एनईपी 2020 के अंतर्गत देंगे कौशल विकास प्रशिक्षण
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) ने आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर मध्यप्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर कौशल विकास प्रशिक्षण व इंटर्नशिप में सहयोग को बढ़ावा देना है।
समझौता ज्ञापन पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. योगेश उपाध्याय और एचकेसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के अंतर्गत एचकेसीएल अब आईटीएम यूनिवर्सिटी का एकेडमिक पार्टनर बन मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण तथा इंटर्नशिप के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. योगेश उपाध्याय ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में हम अपने छात्रों की रोजगार क्षमता और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए मजबूत अकादमिक–औद्योगिक संबंध स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एचकेसीएल के साथ यह सहयोग हमारे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और इसके नवीनतम शैक्षिक एवं तकनीकी कार्यक्रमों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
एचकेसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने कहा कि युवाओं को उद्योग-संबंधी आईटी और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम मध्यप्रदेश के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर उन्हें सुनहरे भविष्य के लिए तैयार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
गौरतलब है कि एचकेसीएल पिछले एक दशक से अधिक समय से आईटी और कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर देशभर में दो लाख से अधिक नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।
इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक प्रो. वाणी अग्रवाल एवं विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, वहीं एचकेसीएल की ओर से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार तथा बिजनेस एनालिस्ट विकास बिश्नोई ने भाग लिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0