बंगा से दूसरी बार के विधायक और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.सुखविंदर कुमार सुक्खी ने बुधवार को पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डया की मौजूदगी में पंजाब राज्य भंडारण निगम के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है।
बंगा से दूसरी बार के विधायक और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.सुखविंदर कुमार सुक्खी ने बुधवार को पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डया की मौजूदगी में पंजाब राज्य भंडारण निगम के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है।
कृषि मंत्री खुड्डियां ने दी शुभकामनाएं
खबर खास, चंडीगढ़ :
बंगा से दूसरी बार के विधायक और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.सुखविंदर कुमार सुक्खी ने बुधवार को पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डया की मौजूदगी में पंजाब राज्य भंडारण निगम के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है।
इससे पहले डा.सुक्खी अपने पुत्रों डा.सिद्धांत लोचव और डा. निशांत लोचव समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ सेक्टर 17 स्थित कॉनवेयर कार्यालय पहुंचे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया। डॉ. सुक्खी ने उन्हें सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉर्पोरेशन के कामकाज में अधिक पारदर्शिता और कुशलता लाने को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया।
डॉ. सुक्खी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कृषि मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में कॉर्पोरेशन नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चेयरमैन को कॉर्पोरेशन के विकास कार्यों के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0