दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहल जन्मदिन मानसा के मूसा स्थित हवेली में बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिद्धू को चाहने वाले भी वहां पहुंचे। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे। छोटे शुभ से केक कटवाया गया और खुशियां मनाई गईं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहल जन्मदिन मानसा के मूसा स्थित हवेली में बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिद्धू को चाहने वाले भी वहां पहुंचे। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे। छोटे शुभ से केक कटवाया गया और खुशियां मनाई गईं।
इस मौके पर सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि बड़े जख्म पर मरहम लगा है, और हम इसे उसी तरह से ले रहे हैं। बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन इससे कुछ राहत जरूर मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री साहब के आने से यह पल और भी खास बन गया।
इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, "जब मैं हवेली के कमरे में पहुंचा तो सामने सिद्धू की तस्वीर थी। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वह कह रहा हो - भाई, मैं यहीं पर हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि छोटे सिद्धू का जन्मदिन मनाने का मौका मिला। हमें खुशी है कि शुभदीप ने परिवार में आकर खुशियां बिखेरी हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि यह लोगों के प्यार की वजह से है कि हम यह समारोह मना रहे हैं। इससे पहले, चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "सरकार ने तीन साल में कुछ नहीं किया। नशा रोकने के नाम पर केवल नाटक हो रहा है। पंजाब की सत्ता अनाड़ी लोगों के हाथ में है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चुनाव हारने के बाद पंजाब की कमान अरविंद केजरीवाल को सौंप दी है और केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं।
गौर रहे कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद जब उनके छोटे भाई का जन्म हुआ तब से उनके चाहने वाले छोटे शुभदीप में ही सिद्धू को देख रहे हैं। आए दिन छोटे सिद्धू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसपर सिद्धू के चाहने वाले खूब प्यार लुटाते दिखते हैं।
Comments 0