मुख्य चुनाव आयुक्त व दोनों चुनाव आयुक्तों ने नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कोलार्डस संगमा से निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में बातचीत की।
मुख्य चुनाव आयुक्त व दोनों चुनाव आयुक्तों ने नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कोलार्डस संगमा से निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में बातचीत की।
अब तक की जा चुकी हैं 4719 बैठकें
खबर खास, चंडीगढ़/ नई दिल्ली:
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा व राज्यों की विधानसभा से जुड़ी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने की दिशा में निरंतर नई पहल कर रहा है और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद कर रहा है। इसी कड़ी में मुख्य चुनाव आयुक्त व दोनों चुनाव आयुक्तों ने नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कोलार्डस संगमा से निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में बातचीत की।
उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने तथा राष्ट्रीय व राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों के साथ 4719 बैठकों का आयोजन किया गया। इससे पूर्व आयोग ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष कुमारी मायावती के साथ 6 मई को, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ 8 मई को तथा भारती कम्यूनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के महासचिव एम.ए. बेबी के साथ 10 मई को बैठक कर चुका है।
उन्होंने बताया कि इन बैठकों में 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 800 बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तथा 3879 चुनाव पंजीयन अधिकारियों द्वारा ली गई। इन बैठकों में विभिन्न राजनैतिक दलों के 28 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि आयोग की इस पहल का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को वर्तमान लीगल फ्रेमवर्क में सभी स्टेकहोल्डर के साथ और अधिक सशक्त करना है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0