दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का काम छह महीनों में होगा पूरा कैबिनेट मंत्री ने गांव जनाल में 2.2 करोड़ रुपये की लागत वाली नहरी पानी पाइपलाइन परियोजना की भी रखी नींव
दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का काम छह महीनों में होगा पूरा कैबिनेट मंत्री ने गांव जनाल में 2.2 करोड़ रुपये की लागत वाली नहरी पानी पाइपलाइन परियोजना की भी रखी नींव
खबर खास, चंडीगढ़/दिड़बा :
दिड़बा विधानसभा क्षेत्र में आज विकास की एक नई लहर तब देखने को मिली जब पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखी। इसी प्रकार, उन्होंने हलके के गांव जनाल में भी करीब 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया।
कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखने के बाद कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 500 लोगों की क्षमता वाला यह हॉल 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हलके में विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस कम्युनिटी हॉल के बनने से दिड़बा क्षेत्र की अनुसूचित जातियों और गरीब लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इस हॉल का बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा, खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अब अपने खुशी और गम संबंधी समारोह बहुत आसानी से यहाँ आयोजित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार महंगे पैलेसों में आयोजन करने के लिए कर्ज लेते हैं, जिससे वे वर्षों तक कर्ज के बोझ तले दबे रहते हैं और कई वर्षों तक उनकी मुश्किलें हल नहीं होतीं पर यह कम्यूनिटी हॉल उनके लिए सहायक सिद्ध होगा और उन्हें कर्ज से भी बचाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिड़बा में गुरुद्वारा साहिब के तीन गेटों से संबंधित राशि भी जारी कर दी गई है।
इससे पहले चीमा ने राज्य के हर खेत को नहरी पानी से जोड़ने के लिए की जा रही पंजाब सरकार की कोशिशों के तहत दिड़बा के गांव जनाल में करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
चीमा ने कहा कि इस पाइप लाइन के पूरा होने से लगभग 850 एकड़ भूमि को नहरी पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि नहरी पानी की हर एक बूंद किसानों के खेतों तक पहुंचे। इससे भूमिगत जल की बचत होगी, किसानों के पैसे की भी बचत होगी और भूमि की उत्पादकता में अपार वृद्धि होगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हलके के अधिकतर गांवों में नहरी पानी की पाइपलाइनें बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे दिड़बा क्षेत्र के बड़े हिस्से को नहरी पानी की सुविधा मिलेगी और भूमिगत जल पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि भूमिगत पानी को बचाने के लिए वे धान की सीधी बुवाई को प्राथमिकता दें। पिछले वर्ष क्षेत्र में सीधी बुवाई वाले क्षेत्र में पिछले साल भी वृद्धि हुई थी और इस वर्ष और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास पानी नहीं बचा, तो राज्य में खेती करना असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नहरी पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास भूमिगत पानी के संरक्षण के लिए सहायक होंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा हलके के गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वे लगन से काम करते हुए विभिन्न विकास परियोजनाओं को अपनी निगरानी अधीन पूरा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिड़बा हलका पूरे राज्य में एक मिसाल बन कर उभर रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0