मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले निगम कर्मचारियों ने सड़क पर फैलाई थी गंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले निगम कर्मचारियों ने सड़क पर फैलाई थी गंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
खबर खास, चंडीगढ़:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने इस स्वच्छता कार्यक्रम पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं। इस कार्यक्रम से ठीक पहले नगर निगम कर्मचारियों की ओर से सड़क पर गंदगी फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसने इस स्वच्छता अभियान की ही पोल खोलकर रख दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद निगम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें चीफ सेनेटरी इंसपेक्टर कुलवीर और मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ के इंस्पेक्टर सुखप्रकाश शर्मा शामिल हैं।
मामला 25 सितंबर का है। उस दिन केंद्रीय मंत्री खट्टर सेक्टर 22 की मार्केट पहुंचे थे। यहां उन्होंने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन उससे पहले, रात में कुछ सफाई कर्मचारी सड़क पर कचरा डालते हुए कैमरे में कैद हो गए। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वहीं, वीडिया सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए।
वीडियो के वायरल होने पर मामला बढ़ा तो प्रशासन भी हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। निगम कमिश्नर के मुताबिक जांच में यह साफ हुआ है कि गंदगी फलने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों ने की थी। इसी आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। निगम प्रशासन का कहना है कि इस मामले की विस्तृत जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस जगह मंत्री खट्टर का कार्यक्रम होना था, वहीं पर पहले से ही सफाई की जा चुकी थी, लेकिन मंत्री के लिए सड़क पर पहले कचरा बिखेरा गया ताकि वह खुद झाड़ृ लगाकर सफाई करते हुए दिखाई दें। इस पूरे मामले में नगर निगम के अलावा इस तरह के आयोजनों पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर मंत्री का कार्यक्रम होना था, वहां पहले से ही सफाई की गई थी। लेकिन कार्यक्रम को दिखावटी बनाने के लिए सड़क पर कचरा फैलाया गया, ताकि मंत्री खुद झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए दिखाई दें। इस पूरे घटनाक्रम ने नगर निगम की कार्यशैली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0