पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ आईपीएस की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ आईपीएस की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के सेक्टर 51 निवासी परमिंदर सिंह गिल ने सेक्टर 20 स्थित एससीएफ में रहने वाले अपने दोस्त अमित कपूर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। यह दोनों 20 साल पुराने दोस्त हैं।
परमिंदर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके दोस्त अमित का केबल का बिजनेस है। परमिंदर ने आरोप लगाया कि 28 दिसंबर 2020 में अमित ने उनसे केबल का काम बढ़ाने के लिए पार्टनर बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमित ने उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने का झांसा देते हुए कहा कि वह सारा काम खुद संभाल लेगा और उसे प्रति माह 70 हजार रुपए देगा।
परमिंदर का आरोप है कि अमित ने उनसें उनसे 44 लाख रुपए ले लिए। करीबन पांच से छह महीने तक अमित ने उसे 70 हजार रुपए दिए लेकिन उसके बाद यह कहते हुए पैसे देने से इनकार किया कि बिजनेस में घाटा हो रहा है। परमिंदर ने कहा कि बाद में बड़ी मुश्किल से अमित ने उसे 30 लाख रुपए का चेक दिया लेकिन उनके बैंक में उसे लगाने से पहले ही अमित ने बैंक अकाउंट बंद करवा दिया। परमिंदर ने इसके बाद 2024 में एसएसपी विंडो में शिकायत दी जिसके बाद हुई जांच में सेक्टर 19 थाना पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ आईपीएस की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0