पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को तलब कर उनसे 15 जनवरी तक जवाब मांगा है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को तलब कर उनसे 15 जनवरी तक जवाब मांगा है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्या मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को तलब किया है। उनसे 15 जनवरी तक जवाब मांगा है, इस मामले की अगली सुनवाई इसी दिन होगी। अदालत ने पूछा है कि इस मैच के लिए कोई अनुमति ली भी गई थी या नहीं? आयोजन स्थल के बाहर कितने पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे?
गौर रहे कि 15 दिसंबर को मोहाली के सोहाना में कबड्डी कप के दौरान सेल्फी लेने के बहाने आए दो युवकों ने पहले राणा बलाचौरिया के मुंह पर शॉल फेंकी। इसके बाद उन्होंने उनके सिर पर गोली मारी जो मुंह के रास्ते बाहर निकल गई। गोली लगने के बाद वह नीचे गिर गया। तुरंत लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां फोर्टिस अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली और इसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के साथ जोड़कर पेश किया। हालांकि राणा बलाचौरिया के पिता ने इसे उनके बेटे के नाम के बहाने फेम लेने की कोशिश करार दिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0