स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के आरोप में मोहाली से किया गिरफ्तार
स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के आरोप में मोहाली से किया गिरफ्तार
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम ने उन्हें मोहाली से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी। उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरचरण भुल्लर पंजाब पुलिस में कई अहम पदों पर जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं। वर्तमान में वह डीआईजी के पद पर तैनात हैं।
वहीं, सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक लंबे समय से इस अधिकारी के खिलाफ शिकायतें मिल रहीं थीं कि वह मामलों में राहत देने के बदले रिश्वत की मांग करते हैं। सीबीआई ने ट्रैप लगाकर उन पर हाथ डाला। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक ट्रैप के दौरान जब अधिकारी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत ली, तभी सीबीआई टीम ने डीआईजी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक उनके पास नकदी भी बरामद हुई। उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने डीआईजी के कार्यालय और आवास दोनों जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0