हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित करने में निभाई अहम भूमिका
हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित करने में निभाई अहम भूमिका
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है और यह उपलब्धि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस विजेता टीम का हिस्सा रही हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। शेफाली ने निर्णायक पारी खेलते हुए 87 रन बनाए और साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेफाली का शानदार प्रदर्शन हरियाणा की बेटियों की प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प का प्रतीक है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ आज विभिन्न खेलों में देश का मान बढ़ा रही हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन और खिलाड़ियों के सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0