भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों, जिनमें 10-डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल, 84-गिद्दड़बाहा और 103-बरनाला शामिल हैं, की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है।